Jalandhar News: भटोआ गोत्र का वार्षिक समागम 5 नवंबर को गांव कालरा में होगा- अध्यक्ष सरदार बूटा सिंह

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: गोत्र भटोआ शिरोमणि जद्दी जठेरे बाबा भटोआ साहिब जी का वार्षिक जोड़ मेला भटोया प्रबंधक कमेटी की देखरेख अधीन गांवों कालरा में आयोजित किया जा रहा है।

बाबा भटोया प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार बूटा सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सभी संगतों के सहयोग से शिरोमणि जद्दी जठेरे बाबा भटोआ साहिब दरवार मे वार्षिक जोड़ मेला गांव कालरा ब्लॉक आदमपुर से मेहटियाना रोड नहर के पास जिला जालंधर शहर में बड़ी श्रद्धा के साथ होगा।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

उन्होंने बताया कि 3 नवंबर शुक्रवार को सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी का आरंभ, 4 नवंबर शनिवार को सुबह 11 बजे निशान साहिब की रस्म, 5 नवंबर रविवार को सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग, सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक धार्मिक जथेवंदीयों द्वारा कीर्तन समागम, सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक चाय पकौड़ों का लंगर, दोपहर 1 बजे से संगतों के लिए अटूट लंगर लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में 108 संत बाबा मंजीत सिंह कालरे वाले, संत बाबा गुरजीत सिंह जी कालरे वाले, संत बाबा हरमिंदर सिंह जी कालरे वाले मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे और 108 संत बाबा मंजीत सिंह कालरे वाले, सूबेदार बलदेव सिंह कालरे वाले, भाई जगजीत सिंह जब्बड वाले और भाई परमजीत सिंह मेगोवाल वाले कीर्तन और गुरबाणी के माध्यम से शब्द उच्चारण करेंगे।

इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष सरदार बूटा सिंह, उपाध्यक्ष सोहन सिंह, सुखदेव सिंह सचिव, मास्टर शीतल सिंह स्टेज सचिव, कैशियर जय गोपाल, दरवार सेवादार बाबा बलवंत सिंह, सदस्य जोगिंदर सिंह खालसा, बख्शी राम, शिंगारा राम, गुरदेव सिंह, मदन लाल, हरबंस सिंह, गुरुमीत सिंह, अजीत सिंह, राम मूर्ति, राम सिंह, हरबंस लाल, सेवादार रोहित भाटिया, सेवादार पूनम भाटिया आदि उपस्तित थे।

पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, महिला ने लगाए बड़े आरोप, देखें…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *