Canada Visa: कनाडा सरकार का बड़ा फैसला, हर साल 5 लाख भारतीयों को कनाडा में मिलेगी एंट्री

Daily Samvad
3 Min Read
Canada News

डेली संवाद, कनाडा। Canada Visa: भारतीय छात्रों और लोगों के लिए कनाडा से बड़ी खबर है। कनाडा सरकार भारतीय छात्रों का दिल से स्वागत करने के लिए योजना तैयार की है। यह योजना भारतीयों को कनाडा में एंट्री देने के लिए बनाई गई है। जिससे हर साल 5 लाख भारतीयों को कनाडा सरकार अपने देश में एंट्री देगी। इससे सबसे ज्यादा फायदा पंजाबियों को होगा।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

खालिस्तानी समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच उपजे विवाद से पिछले कुछ महीने में भारत और कनाडा में रिश्ते तल्ख हुए। जिसका असर कनाडा जाने वाले और कनाडा से भारत आने वाले लोगों पर पड़ा है। अब कनाडा सरकार ने अहम फैसला किया है।

पीएम ट्रूडो ने आखिरकार बड़ा फैसला लिया

भारत से खराब होते रिश्ते के कारण कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने ही देश में घिर गए। खुद को घिरे दिखते हुए पीएम ट्रूडो ने आखिरकार बड़ा फैसला लिया है। दरअसल कनाडा सरकार ने साल 2024 में 4,85,000 नए लोगों को वीजा देने की योजना बनाई है, जिसे अब 2025 तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही 5 लाख नए लोगों को कनाडा में एंट्री देने का फैसला किया गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता मंत्री मार्क मिलर ने साल 2024-26 के लिए आव्रजन योजनाओं (Immigration Plans) को लॉन्च करते हुए कहा की 2026 तक इमीग्रेशन लेवल 5 लाख तक कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत कनाडा में इमीग्रेशन और छात्रों का सबसे बड़ा सोर्स है। इसलिए भारतीय इसके सबसे बड़े लाभार्थी होंगे।

मिलन ने कहा कि कनाडा नए लोगों का स्वागत करना जारी रखेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें उनके नए जीवन में समर्थन मिले। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि इमीग्रेशन लेवल को 5 लाख तक सीमित किया जा रहा है। क्योंकि हम मानते हैं की आवास बुनियादी ढांचे की योजना और अस्थाई जनसंख्या वृद्धि को उचित रूप से ध्यान में रखा जाना चाहिए।

पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, महिला ने लगाए बड़े आरोप, देखें…

Punjab के पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, महिला ने लगाए बड़े आरोप | Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *