डेली संवाद, जालंधर। Mariton Hotel: जालंधर के Mariton Hotel के मालिकों के बीच आपस में विवाद हो गया है। विवाद के बाद पुलिस से शिकायत दी गई है। शिकायत में कहा गया है कि होटल के डायरेक्टर द्वारा बदसलूकी की गई है। इसे लेकर थाना रामामंडी में शिकायत की गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
गुरु तेगबहादुर नगर के रहने वाले मंजीत सिंह ने रामामंडी पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि उनके भतीजे सिमरदीप सिंह जो कि होटल मैरिटन के डायरेक्टर हैं। सिमरदीप सिंह ने होटल की देखभाल के लिए उनको आधिकारिक रूप से नामित किया है।
मंजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि होटल के दूसरे डायरेक्टर परमजीत सिंह मरवाहा और गौतम कुकरेजा उन्हें कामकाज से रोकते हैं। उन्होंने दोनों डायरेक्टर पर धमकाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी एक कापी पुलिस कमिश्नर को भी भेजी है।
पढ़ें शिकायत की कापी

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
उधर, होटल के डायरेक्टर परमजीत सिंह मरवाहा और गौतम कुकरेजा ने बताया कि होटल में आकर मंजीत सिंह ने खुद हंगामा किया। उन्होंने कहा कि मंजीत सिंह के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि होटल में मंजीत सिंह ने हंगामा करते हुए धमकी दी है।
पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, महिला ने लगाए बड़े आरोप, देखें…






