डेली संवाद, लुधियाना। Punjab Crime News: पंजाब के लुधियाना में पुलिसकर्मी द्वारा ट्रांसजेंडर के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आ रहा है। खबर है कि पंजाब में एक पुलिसकर्मी ने ट्रांसजेंडर को लिफ्ट देने के बहाने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में कार से बाहर फेंक फरार हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात फगवाड़ा से लुधियाना छोड़ने तक लिफ्ट देने के बहाने पहले तो कार सवार पुलिसकर्मी ने ट्रांसजेंडर के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसको मारपीट कर लाडोवाल टोल प्लाजा पर कार से बाहर फेंक दिया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वहीं ट्रांसजेंडर ने बताया कि वह फगवाड़ा का है और गाड़ी वाले ने खुद को पुलिस का मुलाजिम बता कर उससे गलत काम किया और जब उसकी तरफ से इसका विरोध किया या तो इसको कार से बाहर फेंक फरार हो गया। वहीं वहां यहां मौजूद मीडिया वालों ने कार व इसमें सवार व्यक्ति का वीडियो बना लिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इसके साथ ही ट्रांसजेंडर ने बताया कि उसको कार सवार द्वारा पैसों का लालच देकर कार में बैठा दिया। जिसके बाद उसको कुछ दूर ले जाकर उसके साथ शरीरिक संबंध बनाए और लुधियाना आकर पैसे देने से भी इंकार कर दिया। इसके बाद उसे टोल प्लाजा पर कार से धक्का दे दिया।