डेली संवाद, कपूरथला। IKGPTU: आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) मुख्य परिसर जालंधर-कपूरथला रोड, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई) विभाग ने अपने नए छात्रों के स्वागत के लिए एक अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शीर्षक “सविष्कार 2.0” रखा गया।

वरिष्ठ एवं पुराने (पूर्व) छात्रों ने मिलकर नए छात्रों का स्वागत किया और कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभाग के शिक्षकों की देखरेख में कार्यक्रम को सफल बनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड में किया गया जिसमें डीन आर एंड डी डॉ. हितेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुशील मित्तल द्वारा विद्यार्थियों को भेजा गया शुभकामना संदेश भी साझा किया। विद्यार्थियों का नेतृत्व विभाग के प्राध्यापक दिनेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की रूपरेखा विभाग के छात्र संपादकीय क्लब के अध्यक्ष हरि सिंह ने तैयार की।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इस अवसर पर छात्रों ने समूह नृत्य, कविता, स्टैंड-अप कॉमेडी, एकल गायन, गिटार प्रदर्शन और ओपन माइक सत्र में अपनी प्रतिभा का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. एसके मिश्रा और डीन अकादमिक प्रोफेसर (डॉ.) विकास चावला ने छात्रों को इस आयोजन के लिए बधाई दी।
पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, महिला ने लगाए बड़े आरोप, देखें…






