Punjab News: क्रिकेट World Cup में सट्टा लगवा रहे जालंधर के बुकीज गिरफ्तार, थार समेत लग्जरी वाहन व कैश बरामद

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, पठानकोट। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर है। पंजाब के पठानकोट में क्रिकेट विश्व कप में सट्टा लगवाने वाले जालंधर समेत पंजाब के कई बुकीज को गिरफ्तार किया है। इन बुकीज के पास से 11.50 लाख रुपए नकद और कई डिवाइस बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अंतरराज्यीय सट्टेबाजी सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 8 बुकीज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में जालंधर समेत कई लोग जगहों के लोग शामिल हैं।

ये हुए गिरफ्तार

पुलिस ने सन्नी महाजन, रमेश कुमार, निवासी काजियान मोहल्ला, वरिंदर जोशी निवासी अबरोल नगर, कामेश्वर सिंह निवासी नजदीक पंजाब महल, साहिल महाजन निवासी जिंदरियां मोहल्ला, अनूप शर्मा निवासी जिंदरियां मोहल्ला, बलविंदर सिंह निवासी प्रीत नगर, राहुल गोसाईं निवासी शेखां बाजार, तेल वाली गली जालंधर, गोविंद गिरी कोठे मनवाल के रूप में हुई है।

एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी शाहपुरकंडी शोहरत मान के नेतृत्व में और डीएसपी मुख्यालय नछत्तर सिंह की एक विशेष टीम ने 8 व्यक्तियों को पकड़ा है। ये अपराधी पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों से अपनी गतिविधियों एक मोबाइल फोन एप्लीकेशन के माध्यम से अंजाम दे रहे थे।

थार समेत लग्जरी वाहन बरामद

पुलिस ने इनके पास से तीन लैपटॉप, सट्टेबाजी विनिमय प्रणाली में एकीकृत आठ मोबाइल डिवाइस, विशेष रूप से सट्टेबाजी के लिए समर्पित बीस मोबाइल फोन, एक रिकॉर्डर, पांच प्रतियां/रजिस्टर और आश्चर्यजनक रूप से 11.50 लाख रुपए नकद थे।

इसके अतिरिक्च, कुल सात लग्जरी वाहन जब्त किए गए, जिनमें एक थार, फोर्ड फीगो, बुलेट मोटरसाइकिल, एक्टिवा स्कूटर, जुपिटर और टी.वी.एस. मोटरसाइकिल शामिल हैं। बरामदगी में बारह व्यक्तिगत मोबाइल डिवाइस और बड़ी मात्रा में मुद्रा (20,300 रुपए) शामिल है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

उन्होंने बताया कि आरपियों के खिलाफ शाहपुरकंडी पुलिस स्टेशन, पठानकोट में केस एफ.आई.आर. नंबर 90 के अनुसार, आरोपियों पर 13-3-67, 420 और 120-बी सहित जुआ अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

पकड़े गए लोगों को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच करने और पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए उनकी रिमांड मांगी जाएगी। पुलिस टीमें व्यापक छापेमारी कर रही हैं और अतिरिक्त गिरफ्तारियों की भी उम्मीद है।

पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, महिला ने लगाए बड़े आरोप, देखें…

Punjab के पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, महिला ने लगाए बड़े आरोप | Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *