मुंबई। Shah Rukh Khan Birthday: बालीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के जन्मदिन पर आयोजित एक पार्टी में एक से बढ़कर एक सैलिब्रेटी शामिल हुए। शाहरुख खान 58 साल के हो गए हैं। उनके बर्थडे पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
शाहरुख खान के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में पहुंची करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपनी फोटोज सोशल मीडिया में शेयर की है। करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
फोटोज में एक्ट्रेस अपनी गर्ल गैंग के साथ फुल पार्टी के मूड में दिख रही हैं। अभिनेत्री ने फोटोज शेयर कर हार्ट इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा, “सिनेमा को सेलिब्रेट कर रही हूं। बादशाह और मेरी डियर पूजा।”

करीना कपूर ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वह करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ करीना ने लिखा, “और बादशाह हम आपके लिए तैयार हैं।”
करीना ने लूट ली महफिल
करीना कपूर ने अपने पार्टी लुक से महफिल लूट ली। स्ट्रैपलेस व्हाइट गाउन में करीना गॉर्जियस लग रही थीं। अभिनेत्री ने अपने लुक को डायमंड नेकलेस, व्हाइट क्लच और खुले बालों से पूरा किया था।
स्मोकी आईज और न्यूड मेकअप में 43 साल की करीना कपूर ने फुल ऑन ग्लैम बिखेरा था। अमृता भी ब्लू कलर की ड्रेस में कातिल अदाएं बिखेरती हुई नजर आईं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
करिश्मा कपूर ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ढेर सारी फोटोज शेयर कर कहा है कि वह रात भर डांस फ्लोर पर थिरकने के लिए एकदम तैयार हैं। ग्लैमरस फोटोज शेयर कर करिश्मा ने कैप्शन में लिखा, “पूरी रात डांस करने के लिए पूरी तरह तैयार।”
ब्लैक कलर के शिमरी गाउन में करिश्मा कहर ढहा रही थीं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लैक बैग और डायमंड ईयररिंग्स व खुले बालों के साथ स्टाइल किया था।
पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, महिला ने लगाए बड़े आरोप, देखें…






