डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब का मौसम तेजी से बदल रहा है। प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं। इस बीच राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इससे जहां ठंड बढ़ेगी वहीं वायु प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। आपको बता दें कि खराब वायु गुणवत्ता के कारण राज्य के कई इलाके बेहद प्रदूषित नजर आ रहे हैं। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बच्चों और बुजुर्गों के लिए अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वहीं, राज्य के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 32.0 और न्यूनतम तापमान 15.0 रहने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, पंजाब के कुछ जिलों में दिन की शुरुआत कोहरे से हो सकती है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर धूप के साथ बादल छाए रहने की भी संभावना है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
मौसम विभाग के मुताबिक आज से मौसम बदल सकता है। इस बीच राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही पंजाब में दो से तीन दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, महिला ने लगाए बड़े आरोप, देखें…






