डेली संवाद, अमृतसर। Stubble Burning In Punjab: वायु प्रदूषण के मामले में जवाब तलब करने वाली सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने भी धान की पराली जलाने (Stubble Burning) वाले किसानों पर सख्त कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
ऐसे किसानों के खिलाफ पर्यावरण विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। अमृतसर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पांच अलग-अलग आपराधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं। इनमें 10 किसानों पर वायु अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के तहत यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसे तीन महीने की कैद या 10 हजार रुपये जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से पराली न जलाने की अपील की है।
पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, महिला ने लगाए बड़े आरोप, देखें…






