डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में पुलिस ने हथियारों के सरेआम प्रदर्शन पर पाबंदी लगाई हुई है लेकिन उसके बाद भी लोगों द्वारा इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। ऐसी ही एक खबर अब पंजाब के जिला अमृतसर से सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
दरसअल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में नाबालिग निहंग सिंह हवा में फायर करता हुआ नजर आ रहा है। बता दे कि ये वहीं निहंग है जिसने कौमी इंसाफ मोर्चा में पुलिस से भिड़ उनकी सुरक्षा जैकेट ले ली थी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बता दे कि नाबालिग निहंग ने ये वीडियो गोल्डन गेट के पास बनाई है। बताया जा रहा है कि जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आई और निहंग को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं पुलिस ने हथियार को भी कब्जे में ले लिए है।