डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर शहर में चोरी, छीना झपटी और मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बावजूद इसके पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। आए दिन मारपीट और एक्टिवा चोरी की घटनाएं सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
भल्ला एलईडी के मालिक सुनील भल्ला आज अपनी एक्टिवा से सिविल अस्पताल में किसी रिश्तेदार से मिलने गए थे। भल्ला ने अपनी एक्टिवा सिविल अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कर अस्पताल में दाखिल अपने रिश्तेदार से मिलने गए, पीछे से किसी ने उनकी एक्टिवा चोरी कर ली।
सुनील भल्ला ने बताया कि उनकी एक्टिवा नंबर PB-08-DU-6670 है। जो सिविल अस्पताल से चोरी हुई है। इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई है। उन्होंने कहा है कि शहर में दोपहिया चोरी की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ गई हैं।
सुनील भल्ला द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
सुनील भल्ला ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत देते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी एक्टिवा इमरजैंसी के बाहर खड़ा किया था। जब वे अपने रिश्तेदार से मिलकर वापस आए तो देखा एक्टिवा वहां नहीं है। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है।