डेली संवाद, नई दिल्ली/वाशिंगटन। Canada News: कनाडा में खालिस्तानी समर्थक और आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच रिश्ते तल्ख हुए हैं। जिसका असर सीधा कनाडा के वीजा पर भी पड़ा है। भारत, खासकर पंजाब से सैकड़ों युवा हर महीने कनाडा जाते हैं, एसे में उन्हें कई अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
कनाडा में आतंकी की हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत की खुफिया एजेंसी है। जिसके बाद से ही दोनों देशों के संबंधों में दरार आ गई। कई विशेषज्ञों का मानना है कि भारत और कनाडा के रिश्ते अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे है।
अधिकारियों और विशेषज्ञों की माने तो कनाडाई लोगों पर कुछ वीजा प्रतिबंधों को कम करने के नई दिल्ली के आश्चर्यजनक कदम के बावजूद अभी भी भारत और कनाडा के बीच खराब राजनयिक संबंधों को सुधरने की एक लंबी प्रक्रिया होगी।
अब तक का सबसे खराब संकट
दोनों देशों के विशेषज्ञों ने कहा, वीजा पर भारत की छूट से संबंधों में सुधार की कुछ उम्मीदें बढ़ गई हैं, लेकिन यह कोई सफलता नहीं है, क्योंकि किसी भी पक्ष के पास सामान्य स्थिति में वापसी के लिए ज्यादा प्रोत्साहन नहीं है। कनाडा में हत्या की जांच की जा रही है।
वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई तक भारतीय राष्ट्रीय चुनावों की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए न तो नई दिल्ली और न ही ओटावा जल्द ही सुलह के लिए कोई नाटकीय कदम उठाएंगे। वाशिंगटन के विल्सन सेंटर में साउथ एशिया इंस्टीट्यूट के निदेशक माइकल कुगेलमैन ने कहा कि संबध गहरे संकट में है, शायद यह अब तक का सबसे खराब संकट है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
उन्होंने कहा कि संकट पूरी तरह से काबू से बाहर न हो, इसमें प्रत्येक पक्ष की गहरी रुचि हो सकती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि संकट को हल करने के लिए यह मजबूत कदम हैं। 2020 से 2022 तक कनाडा में भारत के राजदूत अजय बिसारिया ने कहा, शांत कूटनीति के बाद संबंध डी-एस्केलेशन चरण में है।