डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: जैसे जैसे ठगी बढ़ती जा रही है वैसे वैसे ही ठगी करने के तरीके भी बदलते जा रहे है। ठग आए दिन ठगी करने के नए नए तरीके आजमाते रहते है। ऐसे ही के मामला अब पंजाब के एक गांव कड़ियाना कलां से सामने आ रही है।
खबर है कि गांव कड़ियाना कलां के में ठगों ने ठगी करने के लिए खुद पुलिस ही बना लिया। बताया जा रहा है कि यह वारदात कड़ियाना कलां के एक दुकान चलाने वाले एक दुकानदार के साथ हुई है। ठगों ने DSP बन पीड़ित से 50 हजार रुपए ठग लिए है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह दुकान पर बैठा हुआ था तभी उसको फोन आया कि वह डी.एस.पी. बोल रहा है और आपका लड़का हरचरण सिंह जिसने एक आपराधिक व्यक्ति को लिफ्ट दी है जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
डी.एस.पी. ने कहा कि अगर उसे छुड़ाना है तो डेढ़ लाख रुपए लगेंगे। इन ठगों ने फोन पर व्यक्ति के रोने की आवाज भी सुनाई और कहा कि आपका लड़का रो रहा है और अगर उसे बचाना है तो पैसे का इंतजाम करो।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इसके बाद उन्होंने पैसे इकट्ठा कर ठगों के बताए नंबर पर उन्होंने 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद इन ठगों ने फोन कर कहा कि पैसे कम हैं, और पैसे ट्रांसफर कर दो। जब उसने यह सब बात अपने परिवार वालों को बताई तो उन्होंने हरचरण सिंह को फोन किया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसने फोन उठाया और कहा कि वह एक फैक्ट्री में काम करता है, किसी पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है।