डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के एक और AAP विधायक पर ईडी ने शिकंजा कसा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा पर शिकंजा कसा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अमरगढ़ से विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को मीटिंग के दौरान ईडी की टीम लेकर चली गई है। बताया जा रहा है कि विधायक इस दौरान पार्टी वर्करों के साथ मीटिंग कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इस दौरान ईडी की टीम आई और अपने साथ लेकर चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने यह कार्रवाई 40 करोड़ रुपए के लेन-देन के मामले में की है। बता दे कि 40 करोड़ रुपए का बैंक फ्रॉड के मामले में ईडी के साथ सीबीआई जांच कर रही है।