डेली संवाद, मानसा। Sidhu Moose Wala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) पर एक फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म को लेकर एक तरफ फैंस में काफी उत्साह का माहौल है। वह फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वहीं दूसरी तरफ मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बन रही इस फिल्म पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि हम अपने बेटे को इंसाफ दिलवाने के लिए दर दर भटक रहे है और वहीं लोग अपना मुनाफा कमाने के लिए बेटे के नाम को इस्तेमाल कर रहे है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस दिन मेरे बेटे को इंसाफ मिल जाएगा उस दिन वह इस फिल्म के बारे में विचार करेंगे। आपको बता दे कि मूसेवाला के हत्यारें गैंगस्टर लारैंस को अभी तक सजा नहीं मिल पाई है वह जेल में बंद है।