डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब में लूट और चोरी की वारदातें दिन व बढ़ती जा रही है। आए दिन पंजाब से ऐसे मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला अब सामने आ रहा है। खबर है कि पंजाब के DSP नवनीत सिंह के घर चोरी हो गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बताया जा रहा है कि चोरों ने बड़ी ही चालाकी से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि चोर डीएसपी की पत्नी के सामने ही चोर लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
डीएसपी की पत्नी ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया और बताया कि कैसे ताला बनाने वाला आया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, ये लोग ताले ठीक करने के बहाने लोगों के घरों में घुसते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।