डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब में पराली जलाने से बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर सरकार सख्त हो गई है। इसी को देखते हुए अब जालंधर के डीसी विशेष सारंगल ने अधिकारीयों को धान की पराली जलाने के प्रति जीरो टालरैंस नीति अपनाने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
डिप्टी कमिश्नर एवं एस.एस.पी. ने जिला प्रशासकीय परिसर में एस.डी.एम., डी.एस.पी. और एस.एच.ओ. साथ बैठक की। इस दौरान डीसी ने कहा कि कटाई के बाद पराली को आग लगाने से रोकने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन गांवों में फसल की कटाई अभी नहीं हुई , उन गांवों के सरपंचों के साथ बैठकें की जाएं और पैदल मार्च भी निकाला जाए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गुरुद्वारों, मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों से पराली न जलाने संबंधी संदेश दिया जाए।