डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य द्वारा भारत सरकार की अटल मिशन फॉर रैजूविनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन (अमरूत) और नेशनल अर्बन लाईवलीहुड मिशन (नूलम) फ्लैगशिप स्कीम के अधीन ‘‘जल दिवाली-वुमन फॉर वॉटर, वॉटर फॉर वुमन’’ मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम के अधीन तारीख़ 7 से 9 नवंबर तक ‘‘जल-दिवाली’’ मनायी जा रही है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए स्थानीय निकाय विभाग के डायरैक्टर, उमा शंकर गुप्ता ने बताया कि जल- दिवाली मुहिम के पहले फेज में पंजाब राज्य के 10 नंबर वॉटर ट्रीटमैंट प्लांट्स को वुमन सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के दौरे के लिए चुना गया है, जिनको वॉटर ट्रीटमैंट प्लांट की कार्यप्रणाली और वॉटर टेस्टिंग सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया जायेगा। इस मुहिम द्वारा वुमन सेल्फ हेल्प ग्रुप्स द्वारा बनाए गए आर्टिकल्स और स्मृति चिह्नों के द्वारा महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर ज़ोर दिया जायेगा। अमरूत और नूलम के राज्य और शहर स्तरीय अधिकारियों द्वारा इन दौरों को कंडक्ट किया जायेगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
स्थानीय निकाय विभाग के डायरैक्टर ने बताया कि ‘‘जल-दिवाली’’ के दूसरे दिन, नगर कौंसिल, फरीदकोट, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब और नंगल की टीमों ने सेल्फ हेल्प ग्रुपों की 150 से अधिक महिलाओं को इन शहरों के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांटों का दौरा करवाया गया। नोडल अफसरों ने पानी को साफ करने की प्रक्रिया और कार्यप्रणाली के बारे में बताया।
मुलाकात करने वाली महिलाओं को पानी की गुणवत्ता की जांच करने के प्रोटोकोल संबंधी भी अवगत करवाया गया। ‘‘जल दिवाली’’ मुहिम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण और जल संसाधनों के प्रबंधन में उनकी भागीदारी को बढ़ाना है।