डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के प्रतापबाग में स्थित धन-धन रामदास स्वीट शाप के मालिक वरिंदर सिंह राजू को आज हाथ जोड़कर माफी मांगकर अपनी जान छुड़ानी पड़ी। यही नहीं, अब वरिंदर सिंह राजू अपनी मिठाई की दुकान का नाम धन धन गुरु रामदास स्वीट शाप नहीं रख सकता है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
अमृतसर से एसजीपीसी की जत्थेबंदियों ने आज प्रतापबाग में धन धन गुरु रामदास स्वीट शाप की दुकान मालिक को घेरकर कड़ा विरोध किया। जत्थेबंदियों का कहना था कि गुरु जी के नाम पर दुकान का नाम रखना और लेबर की टी शर्ट के पीछे गुरु जी का नाम लिखवाना बिल्कुल गलत है।
भारी विरोध के बाद हलवाई वरिंदर सिंह ने जत्थेबंदियों के आगे हाथ जोड़कर अपनी गलती मानी और दुकान का नाम बदलने के लिए कहा। जत्थेबंदियों ने कहा धन धन गुरु रामदास जी के नाम पर मिठाई के डिब्बे और टी शर्ट बनाकर अपमान किया जा रहा है।
मिठाई के डिब्बे और टी शर्ट से गुरु जी का नाम हटाने को कहा
जत्थेबंदियों द्वारा दुकान का नाम बदलने और मिठाई के डिब्बे और टी शर्ट से गुरु जी का नाम हटाने को कहा है। जिससे दुकान मालिक वरिंदर सिंह राजू ने मान लिया। इसके बाद जत्थेबंदियां वापस चली गई। आपको बता दें कि इससे पहले भी इस हलवाई की दुकान को लेकर पंगा पड़ा था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
आपको बता दें कि नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनाकर दुकान खोली गई है। जिसे लेकर कई लोगों ने निगम कमिश्नर समेत स्थानीय निकाय विभाग के सैक्रेटरी से शिकायत की है। जिससे आने वाले दिनों में उक्त दुकान पर डिच चल सकती है।