डेली संवाद, तरनतारन (रमेश शुक्ला सफर)। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर है। पंजाब के तरनतारन जिले में अभी अभी ट्रिपल मर्डर की खबर सामने आ रही है। इस तिहरे हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जानकारी के मुताबिक तरनतारन जिले के हरिके पतन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव तुंग में पति-पत्नी और भाभी की हत्या की गई है। घटना स्थल पर हरिके थाने की पुलिस पहुंची है। डीएसपी भट्टी जसपाल सिंह ढिल्लो सहित थाना हरीके की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
तीनों शवों के चेहरे पर टेप लगे थे
पुलिस के मुताबिक गांव तुंग निवासी इकबाल सिंह, उसकी पत्नी और भाभी की हत्या की गई है। तीनों के शव अलग-अलग कमरे थे और उनके चेहरे पर टेप लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि यह घटना देर रात लूट के इरादे से हुई है, जिसकी पुलिस गहनता से जांच की है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
मृतक इकबाल सिंह का बेटा विदेश में रहता है और बेटियों की शादी हो चुकी है। सूत्रों से पता चला है कि काम के लिए लंबे समय से घर पर रखा गया एक प्रवासी मजदूर हत्या के बाद से फरार है, जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।