डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: विदेश में पंजाब के लोगों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन विदेश से पंजाब के युवकों की मौत की खबरे सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के युवक की फिलीपींस में मौत हो गई है। मृतक युवक पंजाब के जिला अमृतसर के सरहदी इलाके अटारी का रहने वाला है वहीं मृतक की पहचान जसपिंदर सिंह के रूप में हुई है जोकि 26 साल का था।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बताया जा रहा है कि जसपिंदर सिंह 6 साल पहले फिलीपींस में रोजी रोटी कमाने के लिए गया था। परिजनों ने बताया कि जसपिंदर वहां एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। रविवार को जब वह किसी को पैसे देकर घर लौट रहा था तो उसकी मोटरसाइकिल का ब्रेक फेल हो गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
जिसके कारण उसका सिर सड़क किनारे लगी डंडियों से टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसको ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है। घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।