Punjab News: पंजाब में कृषि आधारित उद्योग स्थापित करने पर ध्यान दे भगवंत मान सरकार – डॉ. जगमोहन राजू

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, यदि आप पंजाब का थोड़ा सा भी भला करना चाहते हैं, यदि आप पंजाब की कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाना चाहते हैं, तो पंजाब में कृषि आधारित उद्योग स्थापित करें और बातों में समय बर्बाद करना बंद करें। इन बातों का प्रकटावा भाजपा के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व IAS आफ़िसर डॉ. जगमोहन सिंह राजू ने किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि भगवंत मान की सरकार पंजाबियों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने भी पंजाब के संवेदनशील मुद्दों पर जमकर राजनीति की और इसे वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि पंजाब का हर वर्ग इस सरकार से तंग आ चुका है और अब पंजाबी भगवंत मान की सरकार को सबक सिखाने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब पंजाबियों को एक मौका भाजपा को भी देना चाहिए।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

उन्होंने कहा कि आने वाले लोकल और लोकसभा चुनाव में पंजाब के लोग बीजेपी को जिताएं और पंजाब की सेवा करने का मौका देना दें, हम राज्य की अर्थव्यवस्था में आई रुकावट को ठीक करके किसानों को गेहूं-चावल के फ़सली चक्र के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योग लगाएंगे और किसानों की आय बढ़ाने के अन्य स्रोत पैदा करेंगे। उन्होंने कहा कि पीढ़ी-दर-पीढ़ी ज़मीन बांटे जाने के कारण परिवार अब कृषि पर निर्भर नहीं रह सकते, इसलिए अब समय आ गया है कि रोजगार के अवसर और किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि आधारित उद्योगों को अधिक प्राथमिकता दी जाए, जो कि आज के समय की जरूरत है, जिसको केवल भाजपा ही लागू करवा सकती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों की इमारतों को बेहतर बना के, नए शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति करके, राज्य के सभी अस्पतालों और स्वस्थ केंद्रों डॉकटरज़, नरस्ज़ एवं अन्य स्वस्थ कर्मियों की नियुक्ति को मुकंम्ल करके स्वस्थ एवं शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करेगी। जगमोहन राजू ने कहा कि झूठी बयानबाजी और दुष्प्रचार से लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि भूमिगत जल को बचाने के लिए पारंपरिक और गैर पारंपरिक आधुनिक तरीकों का उपयोग करके जितना संभव हो सके वर्षा जल को जमीन में रिचार्ज करना होगा व् पानी के दुरुपयोग को रोकना चाहिए।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

उन्होंने कहा कि नशे की बढ़ती समस्या हमारे सामाजिक ताने-बाने को नष्ट कर रही है, इसे नियंत्रित करने के लिए पंजाब सरकार, राज्य पुलिस और अन्य एजेंसियों को प्रतिबद्धता और परिश्रम के साथ काम करने की जरूरत है। किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर किया जा रहा है, इसलिए पंजाब सरकार मुख्य रूप से जिम्मेदार इसलिए क्योंकि पंजाब सरकार किसानों को जरूरी सुविधाएं नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है और पंजाबी अब आम आदमी पार्टी का सामना नहीं करेंगे।

पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, महिला ने लगाए बड़े आरोप, देखें…

Punjab के पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, महिला ने लगाए बड़े आरोप | Daily Samvad
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में ED टीम की छापेमारी, इस कंपनी मालिक पर लगे गंभीर आरोप Firing in Punjab: पंजाब के इस जिले में चली ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत; FIR दर्ज Bomb Threat: पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, अदालत कक्ष कराए गए खाली Punjab News: विदेश भेजने के नाम पर ठगे 4.25 लाख, इमिग्रेशन कंपनी पर पर्चा दर्ज Punjab News: 22 मई से 30 जून तक स्कूलों में छुट्टियों को लेकर अहम खबर आई सामने, पढ़ें Punjab News: चला रहे है मेडिकल स्टोर तो जल्दी कर ले ये काम, सख्त आदेश जारी Weather Update: आंधी बारिश से देश में कई मौतें, कई राज्यों में भारी नुकसान, आज 31 राज्यों में अलर्ट ... Weather Update: कही बारिश के तो कही लू चलने के आसार, जाने अपने शहर में मौसम का हाल Daily Horoscope: धार्मिक यात्रा का बनेगा प्लान, मिलेगा बड़े काम का ऑफर; जाने अपना राशिफल Aaj ka Panchang: आज ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि, बन रहे बहुत से शुभ और अशुभ योग; जाने आज ...