डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर अमृतसर से सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर में एक बेटे ने अपने माता पिता का कत्ल कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मजीठा के पंधेर कलां गांव में गत रात एक बेटे ने अपने माता-पिता के सरिया मारकर बेरहमी से हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे प्रीतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों की पहचान गुरमीत सिंह व कुलविंदर कौर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक पंधेर कलां में कल एक शादी थी। देर रात गांव में जागो निकाली जा रही थी। इस दौरान उसने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
वह शराब पीकर घर आ गया और बाद में वह दोबारा जागो में जाने के लिए कह रहा था लेकिन उसके माता पिता उसको दोबारा जाने से रोक रहे थे जिसके कारण वह गुस्से में आ गया और गुस्से में आकर पहले तो अपने माता पिता की बुरी तरह मारपीट की और बाद में सरीया मार-मार कर दोनों की बेरहमी से हत्या कर दिया।
पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, महिला ने लगाए बड़े आरोप, देखें…






