डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब पुलिस में तैनात एएसआई के बेटे लुटेरे निकले। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामला पंजाब के अमृतसर का है। अमृतसर में रणजीत एवेन्यू में कार मालिक को बुरी तरह से पीटने के बाद उसकी गाड़ी छीन ले जाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
पुलिस ने लुटेरा गिरोह के 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें 2 लुटेरे पंजाब पुलिस में तैनात एएसआई के बेटे हैं। गिरफ्तार किए गए लुटेरों में साहिल गिल निवासी कोट खालसा, गुरप्रीत सिंह निवासी इस्लामाबाद, जश्नप्रीत सिंह निवासी कोट खालसा व राजनदीप सिंह निवासी लोहारका रोड शामिल है।
पंजाब पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात
जबकि इनका 5वां साथी बबलू निवासी इस्लामाबाद अभी फरार चल रहा है जिसकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। साहिल व राजनदीप सिंह के पिता पंजाब पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात हैं जिनमें एक के पिता कमिश्नरेट पुलिस व दूसरे के देहाती पुलिस में तैनात हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। यह खुलासा थाना रणजीत एवेन्यू की इंचार्ज सब इंस्पैक्टर अमनदीप कौर ने किया।