डेली संवाद, चंडीगढ़। WhatsApp Feature: व्हाट्सएप (WhatsApp) समय समय पर नए नए फीचर लॉन्च करता रहता है। फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कमाई के बाद अब व्हाट्सएप ने भी अब अपने यूजर्स के लिए कमाई का ऑप्शन लेकर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसमें यूजर्स के स्टेटस में विज्ञापन नजर आएंगे। अगर आप भी व्हाट्सएपपर स्टेटस लगाने के शौकीन है तो यह आपके लिए कमाई का अवसर हो सकता है आइए जानते हैं व्हाट्सएप का स्टेटस विज्ञापन फीचर कब आने वाला है।
फिलहाल व्हाट्सएप की तरफ से इस फीचर को रोलआउट करने के लिए कोई समय सीमा नहीं दी है। लेकिन ब्राजील में एक इंटरव्यू देते हुए व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने माना कि जल्द ही व्हाट्सएप पर विज्ञापन का विकल्प उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
उन्होंने स्पष्ट किया कि कंपनी उपयोगकर्ताओं के प्राथमिक चैट इनबॉक्स में विज्ञापन नहीं दिखाएगी, जबकि उन्हें व्हाट्सएप चैनल और स्टेटस फीचर में दिखाया जाएगा। चैनल सदस्यता के लिए शुल्क ले सकते हैं। आपको बता दें कि ये केवल उन्हीं ग्राहकों को उपलब्ध होंगे जो एक्सेस के लिए भुगतान करेंगे।