डेली संवाद, जालंधर। Mariton Hotel Jalandhar: जालंधर में रामामंडी के पास बने मेरिटन होटल (Mariton Hotel) के मालिकों का विवाद बढ़ता जा रहा है। मालिकों के बीच ‘महाभारत’ अब अखबारों और सोशल मीडिया में छा गया है। जिससे होटल में शादी ब्याह करवाने वाले इस सोच में पड़ गए हैं कि क्या मेरिटन होटल बंद होने जा रहा है?
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मेरिटन होटल में कई पार्टनर है। इन पार्टनरों के बीच शुरू से ही लड़ाई चल रही है। लड़ाई उस वक्त शुरू हुई, जब एक पार्टनर ने शहर में यह हवा फैला दी कि एक MLA ने मेरिटन होटल बनवाने के लिए 10 लाख रुपए लिए हैं। क्योंकि उक्त होटल में कई खामियां थीं। यही नहीं, अभी भी उक्त होटल में वह खामियां हैं।
विधायक के नाम पर 10 लाख रुपए को लेकर विवाद उठा, लेकिन वह शांत हो गया। इसके बाद इस होटल में कमरे बुकिंग करवाने से लेकर कमीशनखोरी और बुकलेट बेचने में जबरदस्त लड़ाई शुरू हो गई। सभी पार्टनर आपस में लड़ गए। यहां तक कि होटल के एमडी को हटाने के लिए बोर्ड की बैठक हुई। एमडी को हटाकर नए एमडी को लगा दिया गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बावजूद इसके पुराने एमडी ने इसे गलत बताया। मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया है। सूत्र बता रहे हैं कि एक पक्ष कोर्ट की शरण में चला गया है। हालांकि इस संबंध में दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। इस दौरान होटल के बंद होने की खबर भी सामने आने लगी है, हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये आने वाला समय बताएगा।
होटल नहीं बंद होगा – पार्टनर
उधर, कुछ पार्टनरों ने बताय़ा कि ये आपसी विवाद है। होटल कभी भी बंद नहीं होगा। होटल चलेगा। क्य़ोंकि एक पक्ष के पास 51 फीसदी शेयर है, जिससे ज्यादा शेयर होल्डर्स ये नहीं चाहते हैं कि होटल बंद हो। इससे होटल बंद होने का सवाल ही नहीं पैदा होता।