डेली संवाद, पठानकोट। Punjab News: पंजाब के पठानकोट से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पठानकोट में बड़ा हादसा हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पठानकोट में आज सुबह भरी एक स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बता दे कि यह हादसा पठानकोट के सुजानपुर रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि बच्चों को स्कूल लेकर जा रही तेज रफ्तार बस ओवरटेक करने की कोशिश में थी, इसी दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क से फिसल गई और सड़क से निचे उतर गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इस हादसे में 10 से 12 बच्चे घायल हुए है। बताया जा रहा है कि बच्चों की चीखे सुनकर आस पास के लोग पहुंचे और बच्चों को बस से बाहर निकाला। वहीं घायलों बच्चों को अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।