डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाब के युवक की मौत हो गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाबी युवक की कनाडा में मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मृतक युवक पंजाब के भुलत्थ का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं मृतक की पहचान अमित बहल के रूप में हुई है जिसकी उम्र 28 साल थी। बताया जा रहा है कि अमित की मौत सड़क हादसे में हुई है। अमित सड़क पार कर रहा था, तभी अचानक सामने से एक अनियंत्रित कार आई और उसे टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसको अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया लेकिन ईलाज के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अमित बहल कनाडा के ब्रैमटन शहर में रहता था। बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है। घर वालों का रो रोकर बार हाल हो गया है।