डेली संवाद, चंडीगढ़। Drink And Drive: शराब के नशे में अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालने वालों के खिलाफ अब बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। अब ट्रैफिक पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने (Drink And Drive) वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
ट्रैफिक पुलिस आज से विशेष अभियान शुरू करेगी। इस अभियान में शराब पीकर और ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों पर लगाम लगाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार आरोपी अगर किसी राजनेता और बड़े अधिकारी को फोन भी कर दे तो उस पर कोई असर नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बताया जा रहा है कि आरोपियों की रिहाई की सिफारिश करने वालों पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि नशे में वाहन चलाने वालों के चालान वसूली के साथ वाहन भी जब्त किए जाएं। ऑपरेशन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस को 40 लेजर स्पीड गन और 669 एल्कोमीटर मिले हैं।