डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना की गारमेंट्स फैक्ट्री में आज सुबह सुबह भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि इस आग से लाखों का समान जलकर राख हो गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना के शक्ति नगर में आज सुबह गारमेंट्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण पास में खड़ी एक्टिवा के पेट्रोल टैंक पर चिंगारियां पड़ गई।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जिसके कारण वहां बड़ा धमाका हो गया और धमाके के कारण आग बेसमेंट तक पहुंच गई। शार्ट सर्किट होने के कारण स्कूटी के साथ सारा माल जलकर राख हो गया है। जिसके बाद जल्दी से फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बताया जा रहा है कि आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां लगी थी जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि जिस समय फैक्ट्री में आग लगी फैक्ट्री बंद होने के कारण वहां कोई वर्कर मौजूद नहीं था जिसके कारण जानी नुकसान होने से बचाव हो गया।
धीरेंद्र शास्त्री या जया किशोरी कौन कितना है पढ़ा-लिखा और सबसे अमीर, देखें






