डेली संवाद लुधियाना Punjab News: पंजाब में दीवाली से पहले पटाखों को लेकर सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए गए थे लेकिन उसके बाद भी लोगों द्वारा इस बात का ध्यान नहीं रखा जा रहा है और प्रशासन से चोरी पटाखे बेचे जा रहे है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
ऐसा ही एक मामला अब लुधियाना से सामने आ रहा है खबर है कि लुधियाना के दीप नगर इलाके में पुलिस द्वारा एक कोठी में छापेमारी की गई। वहीं मिली जानकारी के दौरान पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान पटाखों का जखीरा बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस पटाखों को जब्त कर अपने साथ थाने ले गई है। वहीं पुलिस की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सांझा नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोठी के अंदर पटाखे स्टोर करके रखे हुए है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
जिसके बाद पुलिस टीम के साथ उस कोठी में पहुंची और जब पुलिस ने वहां जाकर देखा तो वहां काफी भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे। तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटाखों को जब्त कर अपने साथ थाने ले गई।