डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पुलिस ने लुधियाना रेलवे स्टेशन से 3 माह के बच्चे (आर्यन) को करीब 19 घंटे में बरामद कर लिया है और आरोपी पति-पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बुधवार देर रात लुधियाना रेलवे स्टेशन पर सो रहे पति-पत्नी से बच्चा चुरा लिया था।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
पीड़ित परिवार बिहार के सीवान का रहने वाला था और मलेरकोटला जा रहा था। लेकिन रात होने के कारण वे लुधियाना रेलवे स्टेशन पर रुक गए । इसी बीच उन्हें नींद आ गई और आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर बच्चे का अपहरण कर लिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी ने बताया कि यह उनके लिए एक चुनौती की तरह था। जीआरपी और आरपीएफ में टीमें गठित की गईं। उन्होंने अलग-अलग जिलों में अपनी टीमें भेजीं। जिला पुलिस के साथ-साथ स्थानीय ऑटो चालकों, बस संचालकों आदि की भी मदद ली गयी। आखिरकार रात करीब 3 बजे आरोपियों को कपूरथला से गिरफ्तार कर लिया गया।