डेली संवाद, जालंधर। Weather Update: पंजाब में आज सुबह ने अचानक मौसम ने करवट ले ली है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस से पंजाब का मौसम में बदलाव हुआ है। जिसे देखते हुए पंजाब के चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वहीं पूर्वी मालवा व माझा में येलो अलर्ट जारी है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज पूरा दिन पंजाब में बारिश के आसार बने हुए हैं। बादल छाए होने के कारण सुबह के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों में अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश होती रहेगी। वहीं, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, जालंधर, फगवाड़ा व फिल्लौर को येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि लुधियाना, खन्ना, खरड़, मुक्तसर, फाजिल्का, पटियाला में भी आज बारिश होने के आसार बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
मौसम विभाग के अनुसार बारिश आज तक ही सीमित रहेगी। कल से फिर आसमान साफ रहने का अनुमान है। बारिश से पंजाब के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार इस बारिश से हवा की क्वालिटी में कुछ सुधार देखने को मिलेगा।