डेली संवाद, चंडीगढ़। Diwali 2023: त्योहारों के दौरान बाजारों में मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है, जिसके कारण धोखेबाज और मिलावटखोर भी सक्रिय हो जाते हैं। आपको बता दें कि नकली मिठाइयों से जहां पैसे की हानि होती है, वहीं आपकी सेहत से भी खिलवाड़ होता है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
आइए हम आपको बताते हैं कि असली और नकली मिठाइयों की पहचान कैसे करें। सिर्फ रंग देखकर मिठाइयां न खरीदें और अगर रंग आपके हाथ लग जाए तो समझ लें कि यह नकली है। अगर मिठाई ज्यादा रंगीन दिख रही है तो इसे ना लें। इसे हाथ में लेकर देखें, अगर इसका रंग हाथ में आ रहा है तो इसे ना खरीदें।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
मिठाइयों की गुणवत्ता को सूंघकर भी जांचा जा सकता है। मिठाई को हाथ में लेकर जरा सा रगड़े, अगर लिसलिसा महसूस हो रहा है तो ना खरीदें। मिठाई को सूंघकर देखें, अगर ये बासी लग रही है तो इसे ना खरीदें। मिठाई पर लगा वर्क अगर छुड़ाने से निकल रहा है तो वो चांदी का वर्क असली नहीं है।