डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: ट्रेनों में सफर करने वालों यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि भारतीय रेलवे द्वारा त्यौहार स्पैशल रेलगाडिय़ों का संचालन किया जा रहा है। दरअसल त्यौहारों के समय पर ट्रेनों में बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
कई बार ऐसा भी होता है कि त्यौहारों के दौरान ट्रेनों में बुकिंग भी नहीं हो पाती है रेल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने त्यौहारों के मौके पर त्यौहार स्पैशल रेलगाडिय़ों का संचालन करने जा रही है जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बता दे कि फिरोजपुर मंडल में वर्तमान में 5 जोड़ी समर स्पैशल रेलगाडिय़ों का संचालन किया जा रहा है। इन रेलगाडिय़ों में श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, जम्मू तवी-बरौनी, अमृतसर-गोरखपुर तथा फिरोजपुर कैंट-पटना हैं। इन रेलगाडिय़ों के कुल 40 फेरे लगाए जाएंगे।