टोरंटो। Canada News: सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) द्वारा एयर इंडिया (Air India) के विमानों को उड़ाने की धमकी के बाद कनाडा (Canada) की सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा बढ़ा दी है। कुछ दिन पहले ही कनाडा से भारत ने धमकी को लेकर बातचीत की थी। जिसके चलते एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
टोरंटो एयरपोर्ट (Toronto Airport) पर करीब 10 लोगों से कड़ी पूछताछ की गई और उन्हें सीधे फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। कनाडा के परिवहन मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज ने कहा कि संघीय पुलिस 19 नवंबर को एयर इंडिया की उड़ान में बम की धमकी की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि RCMP द्वारा ये कार्रवाई की गई। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला है कि उक्त आरोपियों से मिला क्या। सभी आरोपी कनाडा से एयर इंडिया के विमान में बैठने जा रहे थे। आतंकी पन्नू ने जारी किए गए वीडियो में कहा है कि 19 नवंबर को विश्व स्तर पर एयर इंडिया के विमानों को टारगेट करेगा और उन्हें उड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद करने की धमकी
इसके अलावा पन्नू ने 19 नवंबर को दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद करने की धमकी दी है। इसमें पन्नू ने अपने इरादों के बारे में बताते हुए कहा कि 19 नवंबर वही दिन है, जिस दिन क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल है। आतंकी पन्नू द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा गया है कि भारत ने सिखों पर अत्याचार किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
पंजाब को भारत से अलग होने के बाद वह दिल्ली एयरपोर्ट का नाम बदल कर नाम बेअंत सिंह, सतवंत सिंह के नाम पर रखेंगे। आपको बता दें कि बेअंत सिंह और सतवंत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अंगरक्षक थे। इन दोनों ने 31 अक्टूबर को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौत हो गई।