डेली संवाद, खरड़। Fraud Travel Agent: पंजाब से आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है यहां विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड ट्रेवल एजेंट लाखों की धोखाधड़ी कर लेते है। इसको लेकर अब प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है।
ऐसा ही एक मामला अब पंजाब के खरड़ से सामने आ रहा है। खबर है कि पुलिस ने अब फ्रॉड ट्रेवल एजेंटों पर नकेल कसते हुए खरड़ में इमीग्रेशन कंपनी पर पुलिस ने रेड की है। इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
दरसअल पुलिस को जानकारी मिली थी कि महेश मांडी हिमाचल प्रदेश और सचिन दोनों ने लोगों को विदेश भेजने के लिए बिना किसी अनुमति के शिवालिक एवेन्यू सनी एन्क्लेव खरड़ में ओआईएमसी प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक इमिग्रेशन ऑफिस खोला है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जिसको देखते हुए पुलिस ने रेड की जिस दौरान पुलिस ने छापा मारा तो पुलिस ने उनसे कंपनी के रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेज मांगे तो उनके पास दिखा पाए। जिसके बाद पुलिस ने इन इमीग्रेशन कंपनी को बंद करवा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।