डेली संवाद, कुरुक्षेत्र। Canada Visa: कनाडा भेजने के नाम पर ठगी का नया मामला सामने आया है। कनाडा भेजने के लिए स्टडी वीजा के नाम पर 14 लाख रुपए की ठगी की गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने ठग ट्रैवल एजैंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जानकारी के मुताबिक ठग ट्रैवल एजैंट ने कनाडा भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 21 लाख रुपये एडवांस लिए थे। इसके बाद 7 लाख रुपए वापस किए। लेकिन बकाया 14 लाख रुपए वापस नहीं कर रहा था। इसे लेकर पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की है। यही नहीं ट्रैवल एजैंट ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी भी दी है।
पुलिस थाना सदर में दर्ज शिकायत में सुखदेव सिंह निवासी रतन डेरा ने बताया कि आरोपी नवदीप सिंह निवासी नरखेड़ा जिला रामपुर यूपी ने उसके बेटे आकाशदीप को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने का आश्वासन दिया था। इस एवज में आरोपी ने 25 लाख रुपये मांगे थे, जिसमें स्टडी फीस, यूनिवर्सिटी खर्चा, टिकट, वीजा शामिल था।
नकद और बैंक में दिए पैसे
इसमें दो लाख रुपये नकद, 19 लाख खाते में तथा बकाया राशि पहुंचने पर देना तय हुआ था। उसने आरोपी को दो लाख रुपये नकद और अलग-अलग समय पर 19 लाख रुपये अकाउंट में डाले थे। रुपये लेने के बाद आरोपी ने उन्हें जल्द वीजा लगवाने का आश्वासन दिया, मगर आरोपी बार-बार फाइल लगाने की बात करता रहा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत करने की धमकी दी तो आरोपी ने उसके बेटे का पासपोर्ट वापस कर दिया और कुछ दिन बाद रुपये लौटाने का आश्वासन दिया। बाद में आरोपी ने उनके सात लाख रुपये लौटा दिए, मगर बकाया राशि दिए बगैर कार्यालय बंद कर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।