Punjab News: पंजाब में गैंगवार, जमकर फायरिंग, एक की मौत, कई घायल

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर (रमेश शुक्ला सफर)। Punjab News: पंजाब में गैंगवार की घटना सामने आई है। पंजाब के अमृतसर में गैंगवार हुई है। इस गैंगवार में एक की मौत हो गई है, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि गैंगवार जुआ खेेलने को लेकर हुआ। घटना दिवाली की रात की बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

पुलिस के मुताबिक दो गुटों में जुआ खेलने को लेकर पहले हाथापाई हुई, फिर दोनों गुट आमने सामने से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले की पहचान पंडोरी वडैच निवासी अरुण के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है और आधा दर्जन के करीब युवक हिरासत में लिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक यह घटना अमृतसर के इलाका कटड़ा दूलो में घटी। रात तकरीबन 1.30 बजे 2 गुटों में तकरीबन 40 के करीब गोलियां चली। ADCP अभिमन्यु राणा का कहना है कि पंडोरी वड़ैच का शमशेर शेरा सितंबर महीने में ही जेल से छूट कर बाहर आया है। उस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।

शेरा और लाडी गैंग आमने-सामने

पुलिस के मुताबिक शमशेर शेरा रात पंडोरी वड़ैच के युवक अपने साथ इकट्‌ठे करके कटड़ा दूलो लेकर पहुंचा था। वे इन्हें अपने साथ मामूली झगड़ा होने का बहाना बनाकर साथ लाया। दूसरा गुट लॉडी नाम के युवक का बताया जा रहा है, जो गुज्जरपुरा का ही रहने वाला है।

रात 1.30 बजे दोनों गुट आमने सामने आए और फायरिंग हुई। ADCP का कहना है कि पुलिस ने मौके से 14 के करीब खोल बरामद किए हैं। इसके अलावा एक मैगजीन भी बरामद की गई है। गैंगवार में प्रयोग हथियार नाजायज बताए जा रहे हैं। ADCP 3 अभिमन्यु राणा, ACP सुरेंद्र सिंह और थाना डी डिवीजन के प्रभारी सरमेल सिंह ने बताया कि दोनों गुटों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

शमशेर शेरा गुट के दो जबकि लॉडी गुट का एक युवक घायल है। जिनका इलाज चल रहा है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। वहीं, पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपियों के ठिकानों पर रेड की है। आधा दर्जन गिरफ्तार किए जा रहे हैं, जल्द अन्य की पहचान करके भी गिरफ्तारी की जाएगी।

धीरेंद्र शास्त्री या जया किशोरी कौन कितना है पढ़ा-लिखा और सबसे अमीर, देखें

धीरेंद्र शास्त्री जया जया किशोरी कौन कितना है पढ़ा-लिखा और सबसे अमीर #bageshwardham #jayakishori












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *