डेली संवाद, कोलकाता (मौलीश्री)। पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूबे के दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में आज तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता सैफुद्दीन लस्कर (47) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित समर्थकों ने दो हमलावरों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसमें से एक आरोपी की मौत हो गई। जबकि दूसरे को पुलिस किसी तरह बचाकर अपने साथ ले गई। इधर, TMC नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया। गुस्साए समर्थकों ने कई घरों में आग लगा दी। तनाव के बीच इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है।
भाजपा पर लगा आरोप
TMC का आरोप है कि CPI (M) और भाजपा के गुंडों ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने बताया कि सैफुद्दीन सोमवार सुबह नमाज के लिए जा रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
सैफुद्दीन जयनगर के बामुंगाची में TMC के एरिया प्रेसिडेंट थे। उनकी पत्नी पंचायत प्रधान हैं। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस ने बताया कि घटना के बाद TMC समर्थकों ने पड़ोस के दलुआखाली गांव में हिंसा की। भीड़ ने लूटपाट और तोड़फोड़ के बाद कई घरों को आग के हवाले कर दिया।
बताया गया कि TMC समर्थकों ने जिन लोगों के घरों में आग लगाई, वे CPI (M) समर्थक हैं। दलुआखाली में लोगों ने दावा किया कि पुलिस की मौजूदगी में उनके घरों में आग लगाई गई। इसके बाद दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने से भी रोका गया।