डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब में बेअदबी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब से आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है जहां बेअदबी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के जिला बठिंडा से सामने आ रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
खबर कि बठिंडा के एक डेरे में गुटका साहिब के अंग फटे हुए मिले है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना बठिंडा के गांव दान सिंह वाला की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वहां के एक डेरे से ट्रंक में रखे हुए गुटका साहिब के फटे हुए अंग मिले है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वहीं वहां के लोगों को जानकारी मिलते ही उन्होंने इसे बरामद कर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौक पर पहुंची पुलिस ने वहां से 2 लोगों को हिरासत में लिया है वहीं एक फरार बताया जा रहा है। इस घटना से वहां से लोगों में काफी आक्रोश है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।