Jalandhar News: जालंधर वेस्ट के वार्ड-56 से AAP नेता मुकेश सेठी चुनाव लड़ने को तैयार, जारी किया हैल्पलाइन नंबर, बोले – जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर वेस्ट हलके के समाजसेवक और कारोबारी मुकेश सेठी राजनीति के मंच पर उतरने जा रहे हैं। सामाजिक और धार्मिक कामों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले मुकेश सेठी आम आदमी पार्टी की तरफ से वार्ड-56 में चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

मुकेश सेठी पिछले कई सालों से कारों का कारोबार करने के साथ साथ जालंधर के कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों से जुड़कर लोगों की सेवा कर रहे हैं। जालंधर वेस्ट हलके में मुकेश सेठी पिछले कई साल से सक्रिय रूप से लोगों की मदद करने के साथ साथ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की भी मदद कर रहे हैं। वे अब वार्ड-56 से सियासी अखाड़े में लड़ने को तैयार हैं।

महंगाई के दौर में सेठी ने मुहैया करवाए 25 रुपए किलो प्याज

अभी पिछले दिनों जब शहर में प्याज के रेट 80 रुपए किलो बिक रहे थे, तो मुकेश सेठी ने पूरे इलाके में 25 रुपए किलो प्याज मुहैया करवाया। मुकेश सेठी की टीम ने हर एक जरूरतमंद को 25 रुपए किलो प्याज मुहैया करवा कर महंगाई के दौर में आर्थिक रूप से साथ दिया।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

मुकेश सेठी ने वार्ड-56 के लोगों को दीवाली, नए साल की बधाई देते हुए कहा है कि वे हर वक्त उनके लिए हैं। इसके लिए उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि वार्ड-56 के रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कुछ भी परेशानी है तो हैल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर मदद हासिल कर सकता है।

नोट- डेली संवाद प्रकाशित कर रहा है जालंधर के 85 वार्डो में सक्रिय नेताओं पर रिपोर्ट। अगर आप भी अपने वार्ड में सक्रिय हैं, लड़ना चाहते हैं चुनाव, तो भेजिए अपनी फोटो और काम, हम छापेंगे बिल्कुल फ्री। 8847567663 पर करें WhatsApp

धीरेंद्र शास्त्री या जया किशोरी कौन कितना है पढ़ा-लिखा और सबसे अमीर, देखें

धीरेंद्र शास्त्री जया जया किशोरी कौन कितना है पढ़ा-लिखा और सबसे अमीर #bageshwardham #jayakishori












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *