Jalandhar News: AAP के कश्मीर सिंह ने वार्ड- 58 से चुनाव के लिए ठोकी ताल, बोले- मैं पार्टी का सबसे पुराना वर्कर, दिनरात काम किया

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम चुनाव के भले ही अभी तारीख नहीं आई है, लेकिन चुनाव लड़ने के दावेदार सक्रिय हो गए हैं। जालंधर के वार्ड-58 से आम आदमी पार्टी के सबसे पुराने वर्कर कश्मीर सिंह ने चुनाव लड़ने के ताल ठोक दी है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

ईमानदार और साफ-सुथरी छवि के कश्मीर सिंह ने साल 2017 में वार्ड नं 74 (जो अब 58 है) से नगर निगम चुनाव लड़ा था। कश्मीर सिंह तीन साल ब्लाक इंचार्ज रहे हैं, जिसका फायदा कश्मीर सिंह को भरपूर मिलेगा। जिससे कश्मीर सिंह से प्रबल दावेदारी ठोकी है।

वार्ड के लिए रातदिन काम किया

कश्मीर सिंह दिन नहीं देखते रात नहीं देखते हर वक्त वार्ड की जनता का सेवा व काम पहल के आधार पर करते है। कश्मीर सिंह ने कहा कि सेवा किया है, सेवा करते रहेंगे, वार्ड को नर्क नहीं बनने देंगे, वार्ड को स्वर्ग बनायेंगे,जो कि बुढ़ापा विधवा पैशने लगवाई, वोटर कार्ड बनवाये।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

उन्होंने कहा कि estimate लगा कर गलियों को बनाया, वाटर सप्लाई की पाईप डलवाई, सिवरेज साफ करवायें। जिसको देखते हुए कश्मीर सिंह ने आम आदमी पार्टी की तरफ से वार्ड नं 74/ न्यू 58 से फिर चुनाव में ताल ठोकी है।

नोट- डेली संवाद प्रकाशित कर रहा है जालंधर के 85 वार्डो में सक्रिय नेताओं पर रिपोर्ट। अगर आप भी अपने वार्ड में सक्रिय हैं, लड़ना चाहते हैं चुनाव, तो भेजिए अपनी फोटो और काम, हम छापेंगे आपकी रिपोर्ट। 8847567663 पर करें WhatsApp

धीरेंद्र शास्त्री या जया किशोरी कौन कितना है पढ़ा-लिखा और सबसे अमीर, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *