डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) में कुलपति डॉ. सुशील मित्तल एवं रजिस्ट्रार डॉ. एस. के मिश्रा ने ऑफिसर्स, फैकल्टी एवं स्टाफ के साथ डायरेक्ट इंटरेक्शन प्रोग्राम रखा। यह प्रोग्राम दीपावली उत्सव की खुशियां साँझा करने, शुभकामनाएं देने एवं यूनिवर्सिटी के बेहतर भविष्य के लिए मंथन करने के लिए आयोजित किया गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
प्रोग्राम में पहली इंटरेक्शन यूनिवर्सिटी रेगुलर स्टाफ के साथ रखी गयी। इसमें स्टाफ ने यूनिवर्सिटी में चल रहे ई-आफिस सिस्टम, पेपरलेस कम्युनिकेशन एवं अन्य तकनीकी संसाधनों के इस्तेमाल से सुलभ हुई कार्यप्रणाली पर बात रखी। इसके साथ ही भविष्य की योजनाओं से भी अवगत करवाया। दूसरे सत्र में यूनिवर्सिटी ऑफिसर्स, फैकल्टी सदस्य यूनिवर्सिटी कुलपति डॉ. मित्तल एवं रजिस्ट्रार डॉ. मिश्रा से डायरेक्ट इंटरेक्शन प्रोग्राम के तहत मिले।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसमें फैकल्टी ने वर्तमान शिक्षा के सवरूप एवं भविष्य में तकनीकी समावेश की जरूरत पर बात रखी। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डा.मिश्रा ने भविष्य में यूनिवर्सिटी में रिसर्च एवं अकादमिक गुणवत्ता बढ़ाने की योजनाओं को साँझा किया। कुलपति डॉ. सुशील मित्तल ने यूनिवर्सिटी मुख्य कैम्पस को मिसाली कैम्पस के तौर पर स्थापित करने के लिए गुणवत्ता पर काम करने पर फोकस करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर ऑफिसर्स की तरफ से वित्त अधिकारी डा.सुखबीर सिंह वालिया, फैकल्टी की तरफ से डीन फैकल्टी डॉ. सतबीर सिंह, स्टूडेंट्स की तरफ से डीन विद्यार्थी भलाई डॉ.गौरव भार्गव ने अथॉरिटीज का इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंच संचालन डिप्टी रजिस्ट्रार रजनीश शर्मा ने किया।