डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज पंजाब दी शान, साडे नौजवान कार्यक्रम के तहत यूथ अकाली दल के वैश्विक युवा सदस्यता अभियान की शुरूआत की जिसका मकसद सभी स्तरों पर नौजवानों को उचित चुनावी प्रतिनिधित्व देना है।
यूथ अकाली दल द्वारा अपने अध्यक्ष सरदार सरबजीत सिंह झिंझर की अगुवाई में आयोजित किया गया, जिसे नौजवानों से जबरदस्त समर्थन मिला, जिन्होने पार्टी के साथ-साथ चुनावी रणनीति में निर्णय लेने में उन्हे शामिल करने के लिए अकाली दल द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उत्साहपूर्ण समर्थन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अकाली दल ने योग्यता को पुरस्कृत करने का फैसला लिया है और कहा कि अब से नौजवानों को सभी पदों पर पचास फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे सभी नौजवान जो अपनी सिफारिश से 250 सदस्यों को पंजीकृत करने में सक्षम होंगें, उन्हें युवा प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
उन्होंने कहा, ‘‘ जो नौजवान अपनी सिफारिश से 2000 सदस्यों को पंजीकृत करेंगें, उन्हे प्रतिनिधि जिला अध्यक्षों सहित युवा निकाय के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका देकर नियुक्त किया जाएगा’’। यह कहते हुए कि पूरा सदस्यता अभियान इस साल 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा, सरदार बादल ने कहा कि यह अभियान पंजाब के साथ साथ पूरे प्रवासी भारतीयों में भी चलाया जाएगा, जिसमें सभी देशों में युवा निकायों का गठन किया जाएगा, जिनमें पंजाबियों की पर्याप्त संख्या है।
उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष पद के लिए उन्ही नेताओं के नाम पर विचार किया जाएगा, जिन्होेने अपनी सिफारिश से 2000 सदस्यों का पंजीकरण कराया होगा। उन्होने कहा कि जिला स्तरीय निकाय के लिए आयु सीमा 35 साल और राज्य निकाय के लिए 40 साल है। सरदार बादल ने कहा कि संगठन में अपनी क्षमता साबित करने वाले युवा नेताओं को पार्टी स्थानीय निकायों के साथ साथ कमेटियों और निगमों के चुनाव में उतारेगी।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि लोकसभा चुनाव अभियान में नौजवानों को भी बड़ी भूमिका दी जाएगी और प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए तीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष और तीन जनरल सचिव नियुक्त किए जाएंगें। अकाली दल अध्यक्ष ने यह भी बताया कि कैसे सरदार परकाश सिंह बादल की अगुवाई वाली अकाली दल सरकार ने 2.5 लाख युवाओं को रोजगार दिया था। उन्होने कहा कि अकाली दल के कार्यकाल में 13 नई यूनिवर्सिटी, 30 नए काॅलेज और यहां तक कि आईआईटी , रोपड़, आईआईएम, अमृतसर और आईआईएसईआर मोहाली, जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की स्थापना भी की गई।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
उन्होंने कहा कि युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने के लिए प्रशिक्षित करने के साथ साथ सात हाॅकी स्टेडियम और 21 बहुउददेशीय स्टेडियम बनाकर खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दो तैयारी संस्थानों ने राज्य में खेल संस्कृति ला दी है। उन्होने यह भी बताया कि कैसे अकाली सरकार ने कबडडी को विश्व मानचित्र पर ला दिया था।
सरदार बादल ने यह भी बताया कि कैसे अकाली दल, यूथ अकाली दल के साथ मिलकर एक युवा कार्यक्रम लेकर आएगा, जिसका मकसद नौजवानों की सभी शिकायतों का समाधान करना और साथ ही रोजगार और उद्यमशीलता के अवसर पैदा करने के लिए एक रोड मैप बनाना है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपने युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए कौशल प्रदान करने की आवश्यकता को सुनिश्चित करेंगें ताकि वे जीवन में आगे बढ़ सकें’’।