डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: विदेश में पंजाब के युवकों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ यहां लोग विदेश में रोजी रोटी कमाने के लिए विदेश जा रहे है वहीं वहां रह रहने वाले पंजाबियों की आए दिन मौत की खबरें सामने आती रहती है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
ऐसे ही एक खबर लेबनान से सामने आ रही है। खबर है कि युवक रोजी रोटी कमाने के लिए लेबनान गया था लेकिन वह वहां से वापिस नहीं लौट पाया क्योंकि वहां उसकी मौत हो गई है। मृतक युवक का नाम गुरमुख सिंह बताया जा रहा है। जोकि 45 साल का था।
गुरमुख सिंह पंजाब के गुरदासपुर में कादिया के गांव छोटा नंगल का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गुरमुख 14 साल पहले रोजी रोटी कमाने के लिए विदेश गया गया लेकिन वहां दिल का दौरा पडने से उसकी मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बता दे कि गुरमुख सिंह शादीशुदा है और उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। वहीं परिवार वालों ने बेटे के शव को भारत लाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है।