डेली संवाद, नई दिल्ली। Weather Update: देश के दक्षिणी राज्यों में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। पूर्वोत्तर मॉनसून के कारण तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी जैसे राज्यों में बारिश हो रही है जिसके कारण कई जगहों पर जलभराव और भूस्खलन की घटनाएं भी हो रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
आज भी तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश पड़ रही है जिस कारण आज कई जिलों में स्कूल भी बंद रहे। भारतीय मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें मंगलवार यानी 14 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
क्षेत्रों में 115.6 से 204.5 मिमी के बीच वर्षा होने की संभावना है। इस मौके पर आईएमडी ने ट्वीट कर लिखा, ‘ऑरेंज अलर्ट! तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के तटीय इलाकों में 14 नवंबर को 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 14 नवंबर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी।