डेली संवाद, जम्मू-कश्मीर। Accident: जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में करीब 35 लोगों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर के डोडा जिले में यात्रियों से भरी एक बस के सड़क से फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिरने से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है। बस संख्या JK02CN-6555 करीब 40 यात्रियों को लेकर जा रही थी। वहीं कुछ शव बरामद कर लिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है घायलों को अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।