डेली संवाद, हरियाणा। Factory Gas Leak: हरियाणा के नूंह से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि नूंह में एक मीट फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नूंह जिले के मांडीखेड़ा गांव के पास एक मीट फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस लीक (Gas Leak) हो गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बताया जा रहा है कि गैस लीक की जानकारी तब हुई जब वहां काम कर रहे करीब दो दर्जन मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत होने लग पड़ी। जिसके बाद इसकी जानकारी फैक्ट्री प्रबंधन को दी गई। इस घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए।
जिसके बाद मजदूरों को अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा में भर्ती कराया गया है। बता दे कि जिस मीट फैक्ट्री में गैस लीक हुई है वह मांडीखेड़ा गांव से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसका नाम एलेना है। इस फैक्ट्री में अचानक नाइट्रोजन गैस लीक हो गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
एलेना मीट फैक्ट्री में गैस कैसे लीक हुई इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकती है। बता दें कि मुस्लिम बाहुल्य नूंह जिले में बड़ी तेजी से स्लाटर हाउस खोले जा रहे है। करीब आधा दर्जन स्लाटर हाउस जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चल रहे है।