Jalandhar News: जालंधर में 120 फुटी रोड की नुहार बदलने वाले बस्तियात के ‘विकास पुरुष’ कमलजीत भाटिया की पत्नी जसपाल कौर लडेंगी वार्ड-49 से चुनाव

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में बस्तियात इलाके की बात हो और कमलजीत सिंह भाटिया का नाम न आए, ये हो ही नहीं सकता। बस्तियात इलाके में 120 फुटी रोड की कायापलट करने वाले कमलजीत सिंह भाटिया 4 बार लगातार कौंसलर रहे, इसमें दो बार सीनियर डिप्टी मेयर का कार्यकाल भी रहा। अब एक बार फिर से भाटिया की पत्नी जसपाल कौर भाटिया चुनावी मैदान हैं। वे वार्ड-49 से AAP की तरफ से चुनाव लड़ेंगी।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

बस्तियात इलाके के सबसे सीनियर कौंसलर कमलजीत सिंह भाटिया की पहचान विकास पुरुष के रूप में की जाती है। उनकी पत्नी जसपाल कौर भाटिया भी कौंसलर रही हैं। भाटिया दंपति के पांच कार्यकाल में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास काम 120 फुटी रोड समेत आसपास के इलाके में हुए।

आज से कई कई साल पहले जब 120 फुटी रोड बस्तियात इलाके का सबसे बड़ा कूड़ा डंप बना हुआ था, तब कौंसलर रहे कमलजीत सिंह भाटिय़ा ने इस गंदगी को साफ करने की मुहिम शुरू की। कमलजीत सिंह भाटिया की मुहिम रंग लाई, न केवल 120 फुटी रोड से पूरा डंप साफ हुआ, बल्कि आज 120 फुटी रोड बस्तियात इलाके की शान बन गई।

आज 120 फुटी रोड इलाके की शान बनी

कमलजीत सिंह भाटिया कहते हैं कि 120 फुटी रोड और आसपास के इलाके में चार से पांच फुट पानी जमा होता था, इलाके में बीमारी फैलती थी। कौंसलर बनकर इसे चुनौती की तरह लिया, आज 120 फुटी रोड हमारे इलाके की शान बन गई है। भाटिया बताते हैं कि 5 पार्क बनवाए, ग्रीन बैल्ट डेवलेप किया। एक समय था कि जिस 120 रोड पर कोई खड़ा नहीं होना चाहता था, आज वहां लोग पिकनिक मनाते हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

कमलजीत भाटिया का आधार केवल बस्तियात इलाके के 49 नंबर वार्ड में ही नहीं है, बल्कि पूरे शहर में है। क्योंकि भाटिया दो बार सीनियर डिप्टी मेयर रहे। सीनियर डिप्टी मेयर रहते हुए उन्होंने पूरे शहर के विकास कामों में अपना योगदान दिया। भाटिय़ा ने साल 2017 के चुनाव में पत्नी जसपाल कौर भाटिया को चुनाव मैदान में उतारा। वे कौंसलर बनी।

इस बार कमलजीत सिंह भाटिया आम आदमी पार्टी में है। इस बार भी भाटिया अपनी पत्नी जसपाल कौर भाटिया को चुनाव लड़ाएंगे। भाटिया मौजूदा समय में कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी हैं। उनके द्वारा करवाए गए विकास काम को आज लोग याद करते हैं।

धीरेंद्र शास्त्री या जया किशोरी कौन कितना है पढ़ा-लिखा और सबसे अमीर, देखें

धीरेंद्र शास्त्री जया जया किशोरी कौन कितना है पढ़ा-लिखा और सबसे अमीर #bageshwardham #jayakishori
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
War Against Drugs: 161 नशा तस्कर 6.2 किलो हेरोइन, 76 हज़ार रुपए की ड्रग सहित गिरफ़्तार Punjab News: हरजोत बैंस के प्रयास लाए रंग, केंद्र द्वारा कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे को चारमार्गी करने ... Punjab News: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट की ओर से पंजाब मैनेजमेंट एंड ट्रांसफर ऑफ म्युन... Jalandhar News: जालंधर में AAP विधायक के घर पहुंची विजिलेंस टीम, 3 बैग भरकर ले गई दस्तावेज; गिरफ्तार... Punjab News: मंत्री गोयल ने BML के जल वितरण संबंधी हरियाणा के भ्रामक दावों का किया खंडन St. Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ने छात्रों का जन्मदिन उनके अभिभावकों के साथ मनाया Encounter in Punjab: पंजाब में एक बार फिर बड़ा एनकाउंटर, चली ताबड़तोड़ गोलियां; बदमाश घायल Punjab News: विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, गर्मी की छुट्टियों के बीच होमवर्क को लेकर खबर आई सामने;... Jalandhar News: जालंधर के MLA की गिरफ्तारी के बाद महिला एटीपी हुई बेहोश, नगर निगम में मचा हड़कंप, सरफ... Punjab News: पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन, CIA इंचार्ज सहित पुलिसकर्मी गिरफ्तार